IPL Records - टूर्नामेंट के इतिहास में 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 

सोहेल तनवीर 
सोहेल तनवीर 

#3 एडम ज़म्पा: 4-0-19-6

एडम ज़म्पा
एडम ज़म्पा

एडम ज़म्पा ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। ज़म्पा को पुणे की टीम ने 30 लाख में खरीदा था। ज़म्पा ने पुणे के लिए मात्र 5 मैच खेले और 12 विकेट चटकाए।उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए अपने आईपीएल करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये। उन्होंने मात्र 19 रन देकर 6 विकेट लिए और टूर्नामेंट का तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

#2 सोहेल तनवीर: 4-0-14-6

सोहेल तनवीर
सोहेल तनवीर

आइपीएल के उद्घाटन सीजन में पर्पल कैप के विजेता सोहेल तनवीर ने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट में सभी को प्रभावित किया था। तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तनवीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 14 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये और अपने आईपीएल करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन किया।

#1 अल्जारी जोसेफ: 3.4-1-12-6

अल्जारी जोसेफ
अल्जारी जोसेफ

चोटिल एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 3.4 ओवर में छह विकेट लिए और मात्र 12 रन दिए। जोसेफ के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से मुंबई ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया। जोसेफ ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही करिश्माई प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़