इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और इस प्रदर्शन के बल पर वह कई रिकॉर्ड भी अपने नाम करते हैं। जिसके जरिए उनका नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो जाता है। आईपीएल के 12 साल के इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड अगल-अलग फ्रेंचइजी की ओर से खिलाड़ियों की ओर से बनाए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा शतक बनाने समेत कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - 5 दिग्गज बल्लेबाज जो मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
इसी क्रम में कुछ ऐसे दिग्गज गेंदबाज भी रहे हैं। जिन्होंने आईपीएल में शामिल होने के बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो शायद एक बल्लेबाज के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं ऐसे गेंदबाजों की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के अभी तक के इतिहास में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने का रिकॉर्ड बनाया है।
आज हम ऐसे ही पांच दिग्गज गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खिलाने का रिकॉर्ड बनाया है।
#5 पीयूष चावला
पीयूष चावला ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से की थी। उसके बाद से वह कुछ समय तक कोलकाता नाइटराइडर्स में भी शामिल रहे लेकिन 2019 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 157 मैचों में 7.82 की इकॉनमी रेट से कुल 150 विकेट अपने नाम किए हैं।
पीयूष चावला ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है और वो है इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने का रिकॉर्ड, इस मामले में पीयूष चावला का स्थान पांचवा है। उन्होंने अभी तक 157 मैचों में कुल 1109 डॉट बॉल फेंकी हैं।