2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही अभी तक काफी शानदार पारियां देखने को मिली है। आईपीएल इतिहास के पहले ही मुकाबले में ब्रैंडन मैकलम ने शतकीय पारी खेलते हुए टूर्नामेंट को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद से लेकर अभी तक हर सीजन कई खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं।
एक गौर करने वाली बात यह भी है कि आईपीएल के पहले दो मैच में दो अलग टीमों की तरफ से खिलाड़ियों ने शतक लगाया है। आईपीएल में 13 टीमें हिस्सा रह चुकी है, जिसमें से 5 टीमें अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 12 शतक लगे हैं, तो दूसरी तरफ किंग्स XI पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: ईसीबी ने कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड में सभी प्रकार के प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक सस्पेंड किया
आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के लिए उनके खिलाड़ियों द्वारा लगाया गया पहला शतक 2008 में आया है, तो दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहला शतक 2009 में आया। गत विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला शतक 2010 और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका पहला शतक 2017 में आया था।
आइए जानते हैं किस टीम से कौन से खिलाड़ी ने लगाया है सबसे पहला शतक
नोट: डेक्कन चार्जर्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोच्ची टस्कर्स केरल, गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, इसलिए उनके आंकड़ें इसमें शामिल हैं।
1- चेन्नई सुपर किंग्स- माइकल हसी (116*रन) vs किंग्स XI पंजाब, 2008
2- मुंबई इंडियंस- सनथ जयसूर्या (114*रन) vs चेन्नई सुपर किंग्स , 2008
3- कोलकाता नाइटराइडर्स- ब्रैंडन मैकलम (158*रन) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008
4- किंग्स XI पंजाब- शॉन मार्श (115 रन) vs राजस्थान रॉयल्स, 2008
5- दिल्ली कैपिटल्स- एबी डीविलियर्स (105*रन) vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2009
6- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- मनीष पांडे (114 रन) vs डेक्कन चार्जर्स, 2009
7- राजस्थान रॉयल्स- यूसुफ पठान (100) vs मुंबई इंडियंस, 2010
8- सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (126 रन) vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 2017