#2 एबी डीविलियर्स
'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से प्रसिद्ध एबी डीविलियर्स की आईपीएल और भारत में एक अलग ही पहचान है।
2011 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलने वाले एबी डीविलियर्स बैंगलोर टीम का एक अहम हिस्सा है और तब से लेकर आज तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण और अविश्वसनीय पारियां खेली हैं। डीविलियर्स अब तक कुल मिलाकर आईपीएल में 20 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने में सफल हुए हैं और इसी के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
#3 क्रिस गेल
2018 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बनने वाले क्रिस गेल ने दुनियाभर में जाकर अपने विस्फोटक और आक्रामक क्रिकेट के जलवे दिखाए हैं। क्रिस गेल ने 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में कुल 125 मुकाबले खेले हैं और 151.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 4484 रन बनाने में सफल रहे हैं।
2011 से लेकर 2017 तक आरसीबी टीम का प्रमुख हिस्सा रहे गेल ने कुल मिलाकर अब तक आईपीएल में 21 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीते हैं जो की दुनिया के किसी भी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' बनने का रिकॉर्ड है।