IPL - पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज 

संदीप शर्मा 
संदीप शर्मा 

वनडे क्रिकेट हो गया फिर T20 क्रिकेट इन दोनों ही प्रारूपों में बल्लेबाजों को टीमों को कम से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होती है और ऐसा तभी संभव हो पाता है जब गेंदबाज दूसरी टीमों के बल्लेबाजों का विकेट चटकाने में सफल रहते हैं। वनडे क्रिकेट और T20 क्रिकेट दोनों में ही कुछ नियम होते हैं जिनकी वजह से गेंदबाजों के लिए और मुश्किलें बढ़ जाती हैं। वनडे क्रिकेट में तो मैदान का आकार फिर भी सामान्य रहता है लेकिन T20 क्रिकेट में मैदान का आकार भी छोटा हो जाता है और बाउंड्री लाइन छोटी होने के कारण बल्लेबाज उसका भरपूर फायदा उठाते है।

T20 क्रिकेट मैच में 6 ओवर का पावरप्ले होता है और इस दौरान फील्डिंग रिस्ट्रिक्शंस के कारण केवल 2 फील्डर ही 30 गज के दायरे के बाहर रह सकते हैं। ऐसे में गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने के लिए केवल विकेट लेना ही एकमात्र विकल्प है। आईपीएल (IPL) में पावरप्ले में गेंदबाजों के सामने दुनिया भर के श्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं जिनसे बचने के लिए आपको उनको आउट करना होगा। पावरप्ले में जब गेंदबाज विकेट लेते हैं तो इससे दूसरी टीम के बड़ा स्कोर बनाने की संभावनाएं कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें : IPL 2020 - 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन में टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता है

IPL के 13 साल के इतिहास में ऐसे कई गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच का रूख मोड़ा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं :

#3 भुवनेश्वर कुमार (48)

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर हैं। हैदराबाद के लिए पिछले कई आईपीएल सीजन से भुवनेश्वर विकेट टेकिंग गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हैदराबाद टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित किया है। अपनी स्विंग और सटीक लाइन से भुवनेश्वर बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते और बल्लेबाज दवाब में आकर विकेट दे बैठता है। भुवी ने आईपीएल में 121 मैचों में पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट अपने नाम किये हैं।

#2 जहीर खान (52)

 जहीर खान 
जहीर खान

42 वर्षीय ज़हीर खान ने आईपीएल करियर के अपने 10 वर्षों में तीन फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया; रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स/कैपिटल्स। भारत के लिए लम्बे समय तक गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी सँभालने वाले जहीर आईपीएल में भी काफी सफल रहे थे। ज़हीर खान ने अपने आईपीएल करियर के 100 मैचों में 102 विकेट हासिल किये थे। इनमे से 52 विकेट ज़हीर ने पावरप्ले के दौरान चटकाए। ज़हीर पहले 6 ओवरों में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। वह वर्तमान में मुंबई इंडियंस के साथ कोचिंग स्टाफ के तौर पर जुड़े हुए हैं।

#1 संदीप शर्मा (53)

संदीप शर्मा
संदीप शर्मा

इस सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल से बाहर हो जाने के कारण मिले मौकों का संदीप शर्मा भरपूर फायदा उठा रहे हैं। संदीप नई गेंद से हैदराबाद के लिए विकेट चटका रहे हैं और पावरप्ले में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। संदीप ने कल ही पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ज़हीर खान को पीछे छोड़ा। संदीप के नाम पावरप्ले में 53 विकेट हैं जो कि उन्होंने 90 मैचों में लिए हैं।

Quick Links