IPL 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, सिर्फ एक विदेशी गेंदबाज हैं शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ मोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ मोहित शर्मा

#2 सुनील नारेन

सुनील नारेन
सुनील नारेन

इंडियन प्रीमियर लीग के 2014 में खेले गए सीजन में सुनील नारेन चैंपियन टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सुनील नारेन ने उस सीजन में 16 मैचों में 6.35 के इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट लिए थे। आपको बता दें कि सुनील नारेन ने अपने आईपीएल करियर में गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि वह केकेआर के टॉप के सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।२०१४

#1 मोहित शर्मा

मोहित शर्मा
मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने 2013 में ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 20 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। यही नहीं आईपीएल में ही शानदार प्रदर्शन के कारण मोहित शर्मा ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी। इस गेंदबाज ने आईपीएल 2014 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। मोहित शर्मा ने उस सीजन में 16 मैचों में 8.39 के इकॉनमी रेट से कुल 23 विकेट लिए थे और उस सीजन की पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया था।

Quick Links