# 2 विराट कोहली - 2.2 लाख रूपए / रन
विराट कोहली इस समय इस टूर्नामेंट के इतिहास में दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 165 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 38.3 के औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट से कमाई के मामले में, कोहली ने अब तक आईपीएल खेलते हुए 109 .2करोड़ की कुल कमाई की है।इस प्रकार विराट कोहली के टूर्नामेंट में प्रत्येक रन की लागत 2.2 लाख रूपए आती है।
#1 सुरेश रैना - 1.78 लाख रूपए / रन
सुरेश रैना इस समय इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने अब तक 172 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 34.3 के औसत और 138.43 के स्ट्राइक रेट से 4985 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट से कमाई के मामले में, रैना ने अब तक आईपीएल खेलते हुए 88 .7 करोड़ की कुल कमाई की है। इस प्रकार विराट रैना के टूर्नामेंट में प्रत्येक रन की लागत 1.78 लाख रूपए आती है।