भारतीय टीम के लिए खेल चुके बंगाल रणजी टीम के कप्तान मनोज तिवारी, ढाका प्रीमियर लीग में भाग लेने बांग्लादेश जा रहे हैं। फरवरी में हुए आईपीएल की नीलामी में मनोज तिवारी को किसी ने नही ख़रीदा था और अब वो अबाहानी लिमिटेड के लिए खेलेंगे, जिसमें एक और आईपीएल खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला मौजूद हैं। मनोज तिवारी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं और बिस्ला भी कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। बिस्ला ने 2012 के आईपीएल फाइनल में केकेआर के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली थी। अबाहानी लिमिटेड के कप्तान तमीम इक़बाल हैं और उस टीम में तस्कीन अहमद और लिटन दस जैसे प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन फिर भी छः मैचों में वो सिर्फ तीन ही मैच जीत पाये हैं और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद हैं। भारत के लिए 12 एकदिवसीय और 3 टी20 खेलने वाले मनोज तिवारी आखिरी बार 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दिखे थे और उनके ढाका प्रीमियर लीग में तीन मैच खेलने की उम्मीद है। जनवरी में पूरे महीने चोटिल होने के कारण तिवारी खेल नही पाए थे लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शतक लगाया लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आईपीएल की नीलामी में वो किसी टीम में नही जा सके। ऐसा बताय गया था कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम बनाने में अशोक डिंडा और तिवारी ने मदद की थी लेकिन डिंडा को पुणे ने ख़रीदा और मनोज को नही लिया। अब देखना है कि बांग्लादेश में खेलने के बाद क्या मनोज तिवारी का करियर एक बार फिर राह पर लौटता है या नही और ढाका प्रीमियर लीग में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं?