David Warner cameo role Telugu Movie: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। वॉर्नर आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपने फैंस को खुश कर दिया है। डेविड वॉर्नर ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। जी हां, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाले हैं।
डेविड वॉर्नर खुद भी साउथ फिल्मों के काफी बड़े फैन रहे हैं। वह और उनके बच्चे अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के गानों पर डांस करते हुए नजर आ चुके हैं। वॉर्नर के फैंस भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में देखने के लिए उत्सुक थे। फैंस का इंतजार खत्म हुआ, आपको बताते हैं डेविड वॉर्नर की डेब्यू फिल्म के बारे में।
एडवेंचर कॉमेडी एंटरटेनर रॉबिनहुड में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर
123telugu.com पर छपी एक खबर के अनुसार, डेविड वॉर्नर नितिन की एडवेंचर कॉमेडी एंटरटेनर रॉबिनहुड में कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं। वॉर्नर की फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी। ये बात खुद पुष्पा फिल्म के निर्माता रवि शंकर ने बताई है। आप देख सकते हैं वीडियो में साउथ इंडियन सुपरस्टार नितिन भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म मेकर्स पहले इस खबर को सरप्राइज रखना चाहते थे, लेकिन फैंस को थोड़ा इंतजार कराने के बाद उन्होंने खुलासा कर ही दिया कि फिल्म में डेविड कैमियो करते नजर आएंगे। वैसे भी वॉर्नर पुष्पा के बहुत बड़े फैन हैं।
हर दिन के लिए चार्ज किए एक करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड वॉर्नर ने हर दिन के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। डेविड वॉर्नर के डेब्यू के बाद उनके भारतीय फैंस काफी खुश हैं। दरअसल, पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी थीं कि वह इंडियन फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन हर बार वॉर्नर के डेब्यू की खबर महज अफवाह साबित हुई। लेकिन इस बार तो खुद प्रोड्यूसर ने ही कंफर्म कर दिया है।
इस फिल्म का यूएसपी यही है कि डेविड वॉर्नर इसमें नजर आएंगे। ऐसे में लोग उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर पहुंचेंगे और सलमान खान की आगामी फिल्म "सिंकदर" को भी कड़ी टक्कर मिलेगी। देखना मजेदार होगा कि सलमान खान की फिल्म को डेविड वॉर्नर कितनी टक्कर दे पाते हैं।