IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद नाथन एलिस ने अर्शदीप के साथ किया जमकर भांगड़ा, देखें मजेदार वीडियो 

नाथन एलिस ने अर्शदीप के साथ किया भांगड़ा (PC: PKBS Twitter)
नाथन एलिस ने अर्शदीप के साथ किया भांगड़ा (PC: PBKS Twitter)

पंजाब किंग्स ने बुधवार को आईपीएल (IPL) 2023 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पांच रनों से हरा दिया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी। इसी के साथ पंजाब ने सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) रहे, जिन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं, मैच के बाद एलिस ने पंजाब की जीत का जश्न मनाया और साथी गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ जमकर भांगड़ा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।

नाथन एलिस ने अर्शदीप के साथ किया भांगड़ा

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें नाथन एलिस ड्रेसिंग रूम में अर्शदीप सिंह के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में टीम के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल साफ देखा जा सकता है। एलिस इस वीडियो में "जट्ट डोंट केयर" गाने पर भांगड़ा करते दिखाई रहे हैं। एलिस को भांगड़ा करता देख अर्शदीप भी उन्हें ज्वाइन कर लेते हैं और फिर दोनों जमकर भांगड़ा करते हैं।

दरअसल इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने फ्लाइट में एक म्यूजिकल वीडियो बनाया था और उसमें खुद के गैरमौजूद होने पर नाथन एलिस ने निराशा जाहिर की थी। इसी वजह से पंजाब किंग्स ने यह वीडियो नाथन एलिस के लिए बनाया।

गौरतलब है कि गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरण सिंह के शानदार अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह ने 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी, वहीं कप्तान धवन 56 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी। टीम के लिए संजू सैमसन ने 42 और शिमरोन हेटमायर ने 36 रनों की पारी खेली जबकि ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन टीम को 5 रन की हार से नहीं बचा पाए।

वहीं, इस मैच में पंजाब के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर कुल 4 विकेट झटके। उन्होंने जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल और रियान पराग के महत्वपूर्ण विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Quick Links