आईपीएल एकादश जिसमें सभी 11 चैंपियंस टीम के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं  

Enter caption

#3 शेन वॉटसन – राजस्थान रॉयल्स (2008)

Ad
E,,,,,

आईपीएल के पहले सीज़न में राजस्थान टीम ने ये साबित किया था कि ये खेल हुनरमंद खिलाड़ियों का है। इसमें एक बेहतर टीम का निर्माण ही जीत की गारंटी दे सकती है। शेन वॉटसन ने राजस्थान टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2008 के आईपीएल सीज़न में 472 रन बनाए और 17 विकेट हासिल किए थे। अब तक उन्होंने आईपीएल के 10 सीज़न के 117 मैच में 3177 रन बनाए और 92 विकेट लिए हैं।

Ad

#4 सुरेश रैना – चेन्नई सुपरकिंग्स (2010, 2011, 2018)

Enter caption

सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने हर सीज़न में 400 के आसपास या इससे ज़्यादा रन बनाए हैं। इस वजह से वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में 4985 रन बनाए हैं। अपनी आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने वाले साल 2010, 2011 और 2018 में उन्होंने क्रमश: 520, 438 और 445 रन बनाए हैं। अगर चेन्नई टीम ने इतनी कामयाबी हासिल की है तो इसमें रैना का बड़ा योगदान है।

Ad

#5 रोहित शर्मा – मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017)

Enter caption

रोहित शर्मा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल ख़िताब 4 बार जीता है। इसमें से 3 दफ़ा उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को ये ट्रॉफ़ी दिलाई है। मुंबई इंडियंस हमेशा से सबसे अमीर टीम में से एक रही है, लेकिन शुरुआती कुछ सीज़न में वो चैंपियन बनने में नाकाम रही थी। जब से रोहित शर्मा को मुंबई की ज़िम्मेदारी दी गई है तब से 3 बार ये टीम चैंपियन बनी है। रोहित ने 11 सीज़न में कुल 4493 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications