IRE vs PAK: 'विराट से हमने सीखा...,' आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने के बाद स्टार खिलाड़ी ने दिया कोहली पर बयान

India v Pakistan - Asia Cup
India v Pakistan - Asia Cup 2023

Mohammad Rizwan on Virat Kohli : पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद औसत के मामले में मोहम्मद रिजवान की तुलना विराट कोहली से की गई और उनसे सवाल किया गया। इसके जवाब में रिजवान ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली से काफी कुछ सीखा है और वो उनकी काफी इज्जत करते हैं।

मोहम्मद रिजवान ने आयरलैंड के खिलाफ टीम को मिली जीत का कारण बताया। रिजवान ने कहा कि उनकी टीम ने इस मुकाबले में अटैकिंग रवैया अपनाया और इसी वजह से उन्हें जीत मिली। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की।

विराट कोहली की हम काफी इज्जत करते हैं - मोहम्मद रिजवान

मैच के बाद बातचीत के दौरान मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी और विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर आप पूरे मैच को देखें तो उन्होंने काफी बेहतरीन खेला। इसलिए उनको भी क्रेडिट मिलना चाहिए। आयरलैंड को अपने कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता है और इसी वजह से यहां पर 194 रन के टार्गेट का पीछा करना आसान नहीं था। उन्होंने पहले हमें मुश्किल में डाला लेकिन इसके बाद हमने अटैक करने का फैसला किया और इसी वजह से सफल रहे। विराट कोहली की जहां तक बात है तो वो अच्छे प्लेयर हैं और हमने उनसे काफी कुछ सीखा है।

पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हराया

डब्लिन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जबरदस्त अंदाज में रन चेज किया और 19 गेंद शेष रहते 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान ने शानदार पारी खेली। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 193/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में 195/3 का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान अंत तक जमे रहे और 46 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। आज़म खान ने भी 10 गेंद में नाबाद 30 रन की धुआंधार पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now