आयरलैंड (Ireland Cricket Team) ने बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश दौरे पर टीम सभी फॉर्मेट में मैच खेलेगी, जबकि श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। जिम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटर मूर को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आगामी मैचों के लिए आयरलैंड की टेस्ट टीम में चुना गया है।
मूर ने पिछले साल अक्टूबर में आयरलैंड के लिए खेलने के लिए क्वालीफाई किया था, हालांकि पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उनको नहीं चुना गया था। मूर ने आठ टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है।
सीनियर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। स्टर्लिंग को सीमित ओवरों के मैचों के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों दौरों पर चुना गया और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों के लिए रेस्ट दिया गया है, इसी वजह से स्टर्लिंग को कमान सौंपी गई है।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धता की वजह से तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल का चयन सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ है। लिटिल को पीएसएल और उसके बाद आईपीएल में भी खेलना है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सुपर लीग का हिस्सा है, आयरलैंड की टीम इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिये डायरेक्ट क्वालीफाई करने का प्रयास करेगी। सुपर लीग से शीर्ष आठ टीमों को सीधे प्रवेश मिलता है, जबकि शेष पांच में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा।
बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे के लिए आयरलैंड का स्क्वाड
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए : एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, बैरी मैकार्थी, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर (विकेटकीपर), बेन व्हाइट, स्टीफन डोहेनी (केवल वनडे), जोश लिटिल (केवल वनडे), एंड्रू मैकब्राइन (केवल वनडे), रॉस अडेयर(केवल टी20), कॉनर ओल्फर्ट (केवल टी20), क्रेग यंग (केवल टी20)।
बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए : एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैंफर, मरे कमिंस, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीस, एंड्रू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, जेम्स मैककोलम, पीटर मूर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर (विकेटकीपर), बेन व्हाइट, मार्क अडेयर (केवल बांग्लादेश), मैथ्यू फोस्टर (केवल श्रीलंका)।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंफर, मरे कॉमिंस, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, मैथ्यू फोस्टर, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीस, एंड्रू मैकब्राइन, कोनोर ओल्फर्ट, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर (विकेटकीपर), क्रेग यंग।