आयरलैंड को पहले टी20 मुकाबले में हराने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

England v South Africa - 2nd Royal London Series One Day International
England v South Africa - 2nd Royal London Series One Day International

बीती रात खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 21 रनों से हरा दिया है। मैच शुरु होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर (David Miller) चोटिल हो गए थे और इसी कारण इस मैच में केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टीम की कप्तानी की थी। पहला मुकाबला जीतने के बाद महाराज काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

डेविड मिलर सुबह जब उठे थे तो उन्हें थोड़ी समस्या लग रही थी, लेकिन उम्मीद है कि वह शुक्रवार को सही रहेंगे। बढ़िया माहौल में लड़कों ने अच्छा किया। जिन लोगों को मौका मिला था उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। जगह बनाने के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा चल रही है जो अच्छी बात है। इससे कोच का काम कठिन हो जाता है। टकर और डॉकरेल ने अच्छा किया, लेकिन गेंदबाज अपने प्लान पर डटे रहे और हमने जीत हासिल की।

"स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी पोजीशन में थे हम"- एंड्रू बैलबर्नी

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने 17 ओवर में 170 रन बना लिए थे। लोर्कन टकर ने 38 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली तो वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए। लगातार गेंदों पर इन दोनों का विकेट गंवाना आयरलैंड को महंगा पड़ गया। मैच गंवाने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी ने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट में 211 अधिक रन हैं। पिच काफी अच्छे रहे हैं। हमें लगता है कि स्कोर का पीछा करते हुए अधिकतर समय हम कंट्रोल में थे, लेकिन दो गेंदों में ही सेट बल्लेबाजों को गंवाना हमें महंगा पड़ गया। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। यह मैदान अन्य मैदानों की अपेक्षा छोटा है, लेकिन हमारे लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी सही रही। उम्मीद है कि शुक्रवार को हम इसे बदल पाएंगे। ऐसे बहुत से मौके हैं जब हमें अपने प्रदर्शन से खुश रहना पड़ता है, लेकिन हमें परिणाम भी हासिल करने होंगे। शुक्रवार को हम कम्प्लीट परफॉर्मेंस करना चाहते हैं।

Quick Links