दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने आयरलैंड (Ireland) को दूसरे टी20 मैच में 42 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 3 गेंद शेष रहते 117 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लेने वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद जैनेमन मलान भी खाता नहीं खोल पाए। मार्करम (8) और डी कॉक (27) के आउट होने के बाद वैन डर डुसेन भी 6 रन बनाकर आउट हो गए और आधी दक्षिण अफ़्रीकी टीम 58 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। यहाँ से डेविड मिलर और मल्डर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। मल्डर 36 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मिलर क्रीज पर टिके रहे। मिलर ने 44 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों से नाबाद 75 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडैर ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम भी बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही। केविन ओ'ब्रायन बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद एंड्रू बैलबर्नी भी 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। पॉल स्टर्लिंग कुछ देर टिके जरुर थे लेकिन उन्हें 19 रन के निजी स्कोर पर शम्सी ने पवेलियन भेज दिया। यह विकेट पतन अंत तक चलता रहा। शेन गेटकेट एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने 24 रन बनाए और यह आयरिश टीम की तरफ से टॉप स्कोर था। अंतिम ओवर की तीसरी गेंद तक आयरिश टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई और मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए बीजोर्न फॉर्चुन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट चटकाए। डेविड मिलकर को उनकी नाबाद 77 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका: 159/7
आयरलैंड: 117/10