दूसरे टी20 में आयरलैंड को 44 रनों से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजों ने भी अच्छा काम करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डेविड मिलर (David Miller) काफी खुश नजर आए। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मेरी पीठ में खिंचाव था, लेकिन इलाज के बाद अब मैं ठीक हूं। अधिक विकल्प होना एक अच्छी समस्या है क्योंकि इस साल विश्व कप होना है। मैच के अलग-अलग मौकों पर सबने अपना योगदान दिया है। कप्तान के रूप में योगदान देना अच्छी बात है। गेंदबाज अच्छे हैं और मुझे काफी चीजें सीखने का मौका मिला है। पिछले 18 महीने शानदार रहे हैं। खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्टेज पर अपनी क्षमता दिखाई है। टी20 रोचक खेल है। विश्व कप दूर है, लेकिन हम इसके बारे में सोच रहे हैं।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 182/6 का स्कोर खड़ा किया था। रीजा हेंड्रिक्स ने 42 रनों की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों में 39 रनों की धुंआधार पारी खेली तो वहीं कप्तान मिलर ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए। गैरेथ डेलानी आयरलैंड के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड ने दो रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और फिर 40 रनों तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। हैरी टेक्टर ने 34 रनों की पारी खेली। अंत में बैरी मैक्कार्थी ने 19 गेंदों में 32 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने का असफल प्रयास किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल ने चार ओवर में 30 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए।