भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन का चयन करना हो तो फिर वो केएल राहुल का चयन करेंगे। इरफान पठान के मुताबिक टीम मैनेजमेंट अलग तरीके से सोच सकती है।
केएल राहुल आईपीएल से ही चोटिल चल रहे थे और अब जाकर वो फिट हुए हैं। हालांकि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। दूसरी तरफ इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहद दबाव में धुआंधार पारी खेली थी। ऐसे में केएल राहुल की वापसी के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या इशान किशन को ड्रॉप करके केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाएगा या फिर केएल राहुल को अभी मौका नहीं मिलेगा।
मैं केएल राहुल को खिलाना पसंद करुंगा - इरफान पठान
वहीं इरफान पठान का मानना है कि केएल राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खिलाना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हम और फैंस मिलकर इन चीजों को काफी मुश्किल बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मैनजमेंट इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है कि वो किन्हें खिलाना चाहते हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं केएल राहुल के साथ जाउंगा लेकिन टीम मैनेजमेंट की सोच अलग हो सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने कहा था कि केएल राहुल की बजाय इशान किशन को ही मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप इशान किशन कोअभी ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। केएल राहुल को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि मैं ना तो श्रेयस अय्यर और ना ही इशान किशन को इस मैच से ड्रॉप करुंगा।