टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पाकिस्तान के उन फैंस को करारा जवाब दिया है जो अहमदाबाद में खाली स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे थे। इरफान पठान के मुताबिक पाकिस्तानी लोग काफी अलग-थलग पड़ गए हैं और इसी वजह से ट्विटर पर सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए वो इस तरह की हरकतें करना शुरु कर देते हैं।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। हालांकि स्टेडियम में दोपहर में उतने ज्यादा लोग नहीं दिखे। इसी वजह से स्टेडियम खाली-खाली सा दिखा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में 30 हजार से ज्यादा लोग थे लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम इतना बड़ा है कि उसमें इतने दर्शक पता ही नहीं चलते हैं।
स्टेडियम में फैंस को ना देखकर पाकिस्तान की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। बीसीसीआई समेत भारतीय फैंस को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। कई सारे पाकिस्तानी फैंस का कहना था कि भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं कराना चाहिए था, क्योंकि वहां के लोग खेल को पसंद नहीं करते हैं।
इरफान पठान ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
वहीं इस मामले को लेकर इरफान पठान ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा,
पाकिस्तानी लोग अपने आपको अलग-थलग महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से वो इस तरह के बकवास ट्वीट करते रहते हैं। इस पर ज्यादा ध्यान ना दीजिए। रीच के चक्कर में ये अपने ट्वीट को रीट्वीट करने वाली जनता है। वर्ल्ड कप भारत में है। दुनिया के बेहतरीन स्टेडियम में से एक में मैच का आयोजन हो रहा है। आप इस मोमेंट का लुत्फ उठाइए और उन्हें रोने दीजिए।
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम के समय ज्यादा दर्शक देखने को मिले, क्योंकि मौसम तब तक काफी ठंडा हो चुका था।