Irfan Pathan Clean Bowled Younis Khan : कुछ चीजें समय के साथ भी कभी नहीं बदलती हैं। सचिन तेंदुलकर का स्ट्रेट ड्राइव हो, युवराज सिंह का छक्का या फिर इरफान पठान की इनस्विंगर गेंद, ये चीजें आज भी कायम हैं। इरफान पठान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी गेंद डाली, जिसे देखकर 2006 के उनके कराची टेस्ट मैच हैट्रिक की याद आ गई। इरफान पठान ने पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान को ठीक उसी तरह से बोल्ड किया था, जैसा कराची टेस्ट मैच के दौरान किया था।
दरअसल इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की इस जीत में इरफान पठान का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। इरफान पठान ने अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया।
इरफान पठान की इनस्विंगर पर ढेर हुए यूनिस खान
इरफान पठान ने पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने एक जबरदस्त इनस्विंगर गेंद डाली जो यूनिस खान के बैट और पैड के बीच से होते हुए सीधा स्टंप में जाकर लगी। यूनिस खान को कुछ भी समझ नहीं आया निराशा के भाव उनके चेहरे पर साफ देखे जा सकते थे। आप भी देखिए इरफान पठान की इस जबरदस्त गेंद का वीडियो।
इरफान पठान ने जिस तरह से इस मैच में यूनिस खान को आउट किया, उसी तरह से 2006 के कराची टेस्ट मैच में भी उनको पवेलियन की राह दिखाई थी। तब इरफान पठान ने सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। वो टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। इरफान पठान ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से 18 साल पुरानी यादों को ताजा कर दिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।