हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का लॉन्ग टर्म कप्तान बनाए जाने की चर्चा हो रही है। वहीं पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक चिंता भी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक को भले ही लॉन्ग टर्म कप्तान बनाए जाने की बात हो रही है लेकिन उनकी फिटनेस का भी काफी ख्याल रखना होगा।
नए साल के पहले महीने में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। हार्दिक को अब रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि लिमिटेड फॉर्मेट्स के अगले कप्तान वहीं होंगे।
हार्दिक पांड्या की फिटनेस एक बड़ा चिंता का विषय है - इरफान पठान
इरफान पठान ने पांड्या की कप्तानी की तारीफ तो की है लेकिन फिटनेस को लेकर आशंका भी जाहिर की है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हार्दिक ने अभी तक जो कप्तानी की है वो चाहे गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में हो या फिर इंडिया की कप्तानी उनका कम्यूनिकेशन काफी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी के दौरान उनके एप्रोच से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। हालांकि इसके साथ ही भारत को ये भी ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लॉन्ग टर्म कप्तान बना रहे हैं तो फिर उनकी फिटनेस का काफी ख्याल रखना होगा। चाहे आप उनसे या टीम मैनेजमेंट से बात करें ये चीज आगे चलकर काफी अहम होने वाली है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले साल अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया था और इसके बाद से उनकी कप्तानी की काफी तारीफ होने लगी थी।