लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जबरदस्त पारी को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक आपके पास खास क्षमता नहीं होगी तब तक आप उस तरह का शॉट नहीं लगा सकते हैं, जैसा संजू सैमसन ने लगाया। इरफान पठान के मुताबिक संजू सैमसन काफी स्पेशल प्लेयर हैं।
संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 52 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
संजू सैमसन काफी स्पेशल खिलाड़ी हैं - इरफान पठान
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने संजू सैमसन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जब संजू सैमसन ने बैकफुट से ऑफ साइड की दिशा में वो शॉट खेला तो मैं और संजू सैमसन एक दूसरे का मुंह देखने लगे थे। जब तक आपके अंदर कोई खास क्षमता ना हो, आप इस तरह का शॉट नहीं खेल सकते हैं। संजू सैमसन काफी स्पेशल खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वो स्पिन को खेलते हैं, मुझे लगता है कि आईपीएल में बेहतरीन स्पिन खेलने के मामले में उनका नाम टॉप-5 बल्लेबाजों में जरुर होगा। बैकफुट पर उनका गेम काफी जबरदस्त है। उन्होंने पारी को पूरी तरह से कंट्रोल किया।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 6 विकेट पर 173 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंद पर 58 और निकोलस पूरन ने 41 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ शुरुआत की है।