2023 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को इस क्षेत्र में करना होगा सुधार, दिग्गज ने बताई सबसे बड़ी कमी

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI (Image - Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रही है। ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बताया कि भारत को किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सुधार करने की जरूरत है। दरअसल, भारतीय गेंदबाज पावरप्ले के दौरान तो विकेट लेते हैं, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में काफी वक्त लगा देते हैं, जिसकी वजह से विपक्षी टीम को वापसी करने का मौका मिल जाता है।

21 जनवरी भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के 5 विकेट सिर्फ 15 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड की टीम 108 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं, पहले वनडे मैच के दौरान भी न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने सातवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की थी और लगभग अपनी टीम को मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया था।

निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने का तरीका खोजना होगा - इरफ़ान पठान

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के अनुसार भारत को इसी क्षेत्र में सुधार करने की काफी जरूरत है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम फॉलो द ब्लूज में कहा कि भारत को वर्ल्ड कप से पहले इस क्षेत्र में सुधार करने की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा,

उन्हें सिर्फ गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए। यह काफी जरूरी है कि आप किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर खेलने जा रहे हैं, किस गेंदबाज को आप मौका देना चाह रहे हैं, जो उस पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है। सबसे बड़ी समस्या है कि फ्लैट पिचों पर हमारी गेंदबाजी में पैनापन काफी कम नजर आता है।

भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी में विकेट लेने वाले विकल्प ज्यादा होने चाहिए। इसके बारे में विस्तार से समझाते हुए उन्होंने कहा,

यही चीज हम देख रहे हैं, खासतौर पर पिछले दो टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी हमारी गेंदबाजी में निश्चित रूप से कमी थी। अब आगे मैं व्यक्तिगत तौर पर यही देखना चाहता हूं कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हों, जिनके पास पेस या वेरिएशन के रूप में स्पेशल स्किल्स हों।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications