"अगर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत गए तब क्या होगा ?"

विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है
विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है

विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले की चर्चा हर तरफ हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर उनके इस निर्णय को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान (Irfan Pathan) पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ठीक पहले इसका ऐलान नहीं करना चाहिए था।

इरफान पठान के मुताबिक विराट कोहली के फैसले की टाइमिंग काफी गलत है। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस तरह का ऐलान करने से टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। उन्होंने स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में कहा,

विराट कोहली ने जिस समय अपने फैसले के बारे में सबको बताया है उससे मैं काफी हैरान हूं। क्योंकि आमतौर पर इस तरह के फैसले आप टूर्नामेंट के बाद लेते हैं। मैं यही सोच रहा हूं कि अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत गई तो फिर क्या होगा ?

विराट कोहली के लिए भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी - इरफान पठान

इरफान पठान ने आगे उम्मीद जताई कि विराट कोहली को शानदार विदाई देने के लिए भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। उन्होंने कहा कि विराट ने ये फैसला काफी सोच-समझकर लिया होगा।

विराट कोहली एक शानदार लीडर हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी में उन्होंने ये साबित भी किया है। उनके ऊपर आईसीसी टाइटल नहीं जीतने को लेकर सवाल जरूर उठेंगे लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि ये फैसला उन्होंने काफी सोच-समझकर लिया होगा। किसी के लिए भी ये आसान फैसला नहीं है। लेकिन उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली के लिए भारतीय टीम ये वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। विराट कोहली जीत के साथ अपनी कप्तानी को अलविदा कहना चाहेंगे। वो एक फाइटर खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

आपको बता दें कि अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर विराट कोहली ने एक लम्बी पोस्ट लिखते हुए टी20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के पीछे कुछ कारण भी बताये हैं।

कोहली ने कहा कि पिछले कुछ सालों से वर्कलोड काफी रहा है। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी में ध्यान देने के लिए मैं टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ रहा हूं। टी20 क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज मैं अपना खेल जारी रखूंगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता