आईपीएल के नए सीजन में मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को खिलाड़ी रिटेन करने हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने राजस्थान रॉयल्स के चार खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनको आगामी नीलामी से पहले रिटेन करने की सलाह उन्होंने दी है। आईपीएल नीलामी से पहले खिलाड़ी रिटेन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा करते हुए इरफ़ान पठान ने कहा है कि संजू नंबर 1 होंगे। वह लंबे समय से खेल रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में और भी सुधार हुआ है और वह कप्तानी भी कर रहे हैं, यह वैल्यू शामिल करता है।
पठान ने दूसरे नाम के बारे में कहा कि दूसरा नाम जोस बटलर का होगा। वह बॉस है, वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह वर्तमान में सफेद गेंद क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हिटरों में से एक हैं, शीर्ष और नीचे दोनों क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। आप उनको छोड़ना नहीं चाहेंगे। तीसरे नाम के बारे में पठान ने कहा कि लोग बेन स्टोक्स के बारे में सोच सकते हैं लेकिन मैं जोफ्रा आर्चर के साथ जाना चाहूँगा। जसप्रीत बुमराह के सांचे में आर्चर ही नजर आते हैं। टी20 क्रिकेट में नई गेंद के अलावा डेथ ओवरों में भी वह आपको मैच जिताते हैं। उनके पास गति भी है और वह एक शानदार गेंदबाज हैं।
चौथे विकल्प के बारे में इरफ़ान पठान की राय
चौथे नाम के बारे में पठान ने कहा कि इसके लिए आपके पास काफी सारे नाम हैं। इनमें यशस्वी और सकारिया हैं। मैं यशस्वी के साथ जाना चाहूँगा। पठान ने जायसवाल का नाम शायद इसलिए भी लिया होगा क्योंकि पिछले आईपीएल में बल्ले से वह बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। रॉयल्स के लिए खेले गए 10 मैचों में उन्होंने तकरीबन 250 रन बनाए थे। स्ट्राइक रेट के मामले में भी वह कम नहीं थे। उन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।