Irfan Pathan Prediction on Rishabh Pant Price: आईपीएल दुनिया की सबसे कामयाब और महंगी टी20 लीग है, जिसमें ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती है। आईपीएल के इतिहास में अब तक बिके सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा था। उनसे पहले इस मेगा लीग में किसी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम नहीं मिली थी। स्टार्क से पहले ऑक्शन में पैट कमिंस 20 करोड़ से अधिक रूपये हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे, लेकिन कुछ ही समय में उनका रिकॉर्ड टूट गया था। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड एक भारतीय खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में तोड़ देगा।
इरफान पठान ने ऋषभ पंत की कीमत को लेकर की बड़ी भविष्वाणी
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए गवर्निंग काउंसिल ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर और ऋषभ पंत जैसे कई बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। इरफान को लगता है कि ऋषभ पंत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे। इसके साथ ही वह स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे।
सोमवार को इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिचेल स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड खतरे में है। ऋषभ पंत इसे तोड़ने के लिए तैयार हैं।'
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऋषभ पंत को रिटेन करने की बजाय रिलीज कर दिया। वह 2016 से फ्रेंचाइजी के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे। ऑक्शन में कई टीमें पंत को टारगेट करने की तैयारी में है। वह एक खतरनाक बल्लेबाज और अच्छे लीडर भी हैं।
हाल ही में सुरेश रैना ने एक ट्वीट के जरिए हिंट दिया था कि पंत आईपीएल के अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। सीएसके आईपीएल 2026 से पहले धोनी एक रिप्लेस्मेंट ढूंढ़ना चाहती है, ऐसे में पंत को सबसे बढ़िया विकल्प माना जा रहा है।
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 111 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं। पंत एक शतक और 18 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।