इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) के पहले टेस्ट मैच को लेकर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का बयान आया है। इरफ़ान पठान का कहना है कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते इशांत शर्मा को मुकाबले में उतारना चाहिए। इसके अलावा भारतीय टीम के स्पिन विभाग को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों को खिला सकती है।
दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में इरफ़ान पठान ने कहा कि इशांत शर्मा अगर फिट हैं, तो सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें उन्हें होना चाहिए क्योंकि वह काफी सालों से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को मिलकर शुरुआत करनी चाहिए।
इरफ़ान पठान का पूरा बयान
इरफ़ान पठान ने यह भी कहा कि परिस्थितियां अच्छी हो और पिच सूखी हो तो दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के साथ टीम मैदान पर जा सकती है। इरफ़ान पठान ने आर अश्विन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की जगह टीम में बनने की बात कही। उन्होंने दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने का सुझाव दिया।
हालांकि भारतीय टीम का स्वरूप क्या होगा इसके बारे में आने वाले समय पर ही चीजें स्पष्ट हो पाएगी। भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा चोट के कारण टीम में नहीं हैं। ऐसे में अश्विन के ऊपर जिम्मेदारी का भार ज्यादा होगा। वॉशिंगटन सुंदर के पास अनुभव की कमी है। कुलदीप यादव भारतीय सरजमीं पर पहले भी खेल चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में श्रीलंका को उनके ही घर में हराया है। उनके भी हौसले बुलंद होंगे। हालांकि भारत में आकर भारत को हराना आसान नहीं होता लेकिन 2012 में इंग्लैंड की टीम ने ऐसा करते हुए चौंकाया था।