इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर टेस्ट मैच में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का ध्यान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले मैच से ज्यादा पिच पर था और इसी वजह से वो मुकाबला हार गए।
दरअसल टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के मन में ये डर बैठ गया था कि उन्हें रैंक टर्नर विकेट मिलेगा। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की और भारत के रणजी खेलने वाले गेंदबाजों को बुलाकर जमकर अभ्यास भी किया। सीरीज के आगाज से पहले ही पिच को लेकर काफी बात हुई लेकिन इन सबके बावजूद कंगारू टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही और कभी भी भारतीय टीम को टक्कर नहीं दे पाई।
ऑस्ट्रेलिया का दिमाग मैच पर नहीं था - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान से ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा हार को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा 'ये पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग भी की थी। इसका मतलब कंडीशंस आपके लिए एकदम सही थीं लेकिन आप उसका फायदा नहीं उठा पाए, क्योंकि आप तैयार ही नहीं थे। आपका माइंड मैच पर नहीं बल्कि पिच पर था।'
इरफान पठान ने आगे कहा 'आपका ध्यान मैच जीतने पर नहीं बल्कि बहाना बनाने पर था। इसलिए आप कभी गेम में थे ही नहीं। आपने पहली पारी में काफी बुरा खेला और दूसरी पारी में उससे भी खराब खेला।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।