विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ दिया है और सबसे ज्यादा शतकों के मामले में अब वो सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर विराट कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी सचिन तेंदुलकर को ही होगी।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली और नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली का ये वनडे में 48वां शतक है। अगर वो दो शतक और लगा देते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे और विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर को होगी सबसे ज्यादा खुशी - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक अगर विराट कोहली ये आंकड़ा हासिल कर लेते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा खुशी होगी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली के दिमाग में ये शतक काफी स्पेशल होगा क्योंकि उनका सेलिब्रेशन देखकर ऐसा लगा। उनकी निगाह वर्ल्ड कप पर जरूर है लेकिन एक निगाह सचिन तेंदुलकर के शतकों पर भी है। विराट कोहली 49वां शतक लगाने से बस एक कदम दूर हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जब वो ये शतक लगाएंगे तो विराट कोहली और उनके फैंस से ज्यादा सचिन तेंदुलकर को खुशी होगी।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली ने यह कारनामा अपने 511वें इंटरनेशनल मैच की 567वीं पारी में हासिल किया। सबसे तेज 26 हजार रनों के साथ-साथ विराट कोहली अब क्रिकेट इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।