पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भारत के साथ-साथ विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपने उपयोगी ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को कई मुकाबले जिताये थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान पठान ने तीनों प्रारूपों में खुद को साबित किया और वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी रहे। इस बीच इरफान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फैंस से यह तस्वीर किस मैच के दौरान की है, इस बात का अंदाजा लगाना को भी कहा है।
दरअसल, गुरुवार को इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें एमएस धोनी उनके साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह तस्वीर 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच फैसलाबाद में खेले गए, दूसरे टेस्ट मैच की है। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 588 रन बनाये थे। जवाबी में भारत ने अपनी पहली पारी में 603 रन बनाये और 15 रनों की बढ़त हासिल की। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी और पठान के बीच छठे विकेट के लिए 210 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी। धोनी ने पहली पारी में 148 और पठान ने 90 रनों की पारी खेली थी।
तस्वीर को शेयर करते हुए इरफान पठान ने कैप्शन में लिखा,
ये कौन सा मैच था? हिंट: हमने टीम इंडिया के लिए मैच बचाने वाली साझेदारी की थी।
गौरतलब है कि साल 2006 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जहाँ दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज को मेजबानों ने 1-0 से अपने नाम किया था। वहीं, वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने पाकिस्तानी को 4-1 से मात दी थी।