भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) में मुकाबला होने वाला है। वहीं उससे पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने करियर के दिनों के इंडिया-पाकिस्तान मुकाबलों को याद किया है। इरफान पठान ने बताया कि उनकी क्या यादें जुड़ी हुई हैं और कैसे इस मैच के दौरान रोंगटे खड़े हो जाते थे और प्लेयर्स पर दबाव होता था।
इरफान पठान 2007 की टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। पाकिस्तान के खिलाफ कई मैचों में इरफान का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था।
इरफान पठान के मुताबिक खिलाड़ी कोशिश करते थे कि वो इस मुकाबले का ज्यादा दबाव अपने ऊपर ना लें लेकिन ऐसा होता नहीं था। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के दबाव हमेशा रहता था और हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा काफी एक्साइटिंग होता था - इरफान पठान
स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में इरफान पठान ने भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान के खिलाफ बैटल हमेशा काफी एक्साइटिंग होता था। हमारे रोंगटे खड़े हो जाते थे। खिलाड़ी कोशिश करते थे कि इसे अन्य मैच की तरह ही लें लेकिन दबाव काफी होता था।
आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से लेकर 11 सितम्बर तक यूएई में दुबई और शारजाह में खेला जाना है। कुल छह टीमों के बीच यह टूर्नामेंट होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर 4 में जाती हैं तो वहां एक मैच और होगा। फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैन्स में उत्साह हमेशा रहता है।