पेशावर में मेरे ऊपर पाकिस्तान के लोगों ने कील फेंकी थी...इरफान पठान का चौंकाने वाला खुलासा

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब वो पाकिस्तान दौरे पर गए थे और पेशावर में मुकाबला खेल रहे थे, तब पाकिस्तान के एक दर्शक ने उनके ऊपर लोहे की कील फेंक दी थी और इसी वजह से मैच 10 मिनट तक रुका रहा था। पठान के मुताबिक वो कील उनकी आंख के करीब लगी थी और इसकी वजह से उनकी आंख भी जा सकती थी। इरफान पठान के मुताबिक उस वक्त भारतीय टीम ने इसका कोई इश्यू नहीं बनाया था, क्योंकि टीम का ध्यान अच्छी क्रिकेट खेलने पर था।

दरअसल अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम के खिलाफ जिस तरह के नारे लगे उसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी में अधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई गई। पाकिस्तानी मीडिया और वहां के फैंस ने इस मुद्दे को काफी उठाया कि उनके प्लेयर्स को अहमदाबाद में सपोर्ट नहीं मिला।

इरफान पठान से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए, ना कि बाहरी चीजों पर ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि किस तरह पाकिस्तान टूर पर भारतीय टीम के साथ भी ऐसा ही हुआ था लेकिन टीम इंडिया ने उस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया था।

इरफान पठान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इंडिया-बांग्लादेश मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए इरफान पठान ने बताया,

हम पेशावर में एक मैच खेल रहे थे, तभी एक दर्शक ने मुझ पर कील फेंकी, जो मेरी आंख के नीचे लगी। मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था और मेरी आंख भी जा सकती थी। मैच करीब 10 मिनट तक रुका हुआ था, लेकिन हमने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे। हमारा इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया और केवल क्रिकेट पर फोकस किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now