सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड और गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो किसी भी प्लेयर को फॉलो नहीं करते हैं और गेंदबाजी में अपने रोल मॉडल वो खुद हैं। उमरान मलिक के मुताबिक उनका पूरा जोर स्पीड के अलावा सही लेंथ पर गेंदबाजी करना है। उन्होंने बताया कि इरफान पठान (Irfan Pathan) की वजह से उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया।
उमरान मलिक ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने काफी प्रभावित किया है। यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए भी रिटेन कर लिया था और टीम के भरोसे पर वो खरे उतर रहे हैं। अभी तक उन्होंने टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी की है।
इरफान पठान की वजह से उमरान मलिक की गेंदबाजी में हुआ सुधार
उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इरफान पठान ने इस टीम की कोचिंग की थी। उसी दौरान इरफान पठान ने उमरान मलिक को अहम टिप्स दिए जिससे उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ।
एनडीटीवी से बातचीत में उमरान मलिक ने कहा, "स्पीड मेरे अंदर स्वभाविक रूप से आ जाती है। इस साल मैं सही एरिया में गेंदबाजी करने की तरफ ध्यान दे रहा हूं। मैं हमेशा तेज डाला करता था। मैं खुद का रोल मॉडल हूं। जब इरफान पठान हमें ट्रेन करने के लिए आए तो उस वक्त मैं काफी ज्यादा जंप किया करता था। मैं लगातार एक एरिया में सही तरह से गेंदबाजी नहीं कर पाता था। लेकिन जब पठान आए तो मैंने कम जंप लेना शुरू किया और सही लय के साथ गेंदबाजी करने लगा। मैं जम्मू-कश्मीर और अपने देश को गौरवान्वित करना चाहता हूं।"