आरसीबी की टीम इस बार काफी जबरदस्त लग रही है, इरफान पठान ने दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं
विराट कोहली काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं

आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL Auction) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB Team) को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी की टीम इस बार ऑक्शन से पहले ही काफी सेटल लग रही है। पठान के मुताबिक विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी वजह से टीम और भी खतरनाक हो गई है।

आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उनके पास अभी पर्स में 8 करोड़ 75 लाख बचे हैं। इससे वो ज्यादा से ज्यादा सात खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं। हालांकि इरफान पठान का मानना है कि आरसीबी की टीम काफी ज्यादा सेटल है और उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

आरसीबी की टीम सेटल है - इरफान पठान

इरफान पठान ने कहा कि टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह सेट है और बेहतरीन ऑलराउंडर भी उनके पास हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जहां तक मेरा सवाल है आरसीबी की टीम काफी सेटल लग रही है। उनके पास बेहतरीन ओपनर्स हैं। इसके अलावा अब विराट कोहली का फॉर्म भी उनके साथ है। उनके पास चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों ही काम कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वहीं वनिंदू हसरंगा और शाहबाज अहमद दोनों बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसलिए आरसीबी के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनके पास जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल के रूप में दो बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं। आरसीबी को बस एक और क्वालिटी तेज गेंदबाज की जरूरत है जो पावरप्ले में गेंदबाजी कर सके।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इस महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा। इस बार के ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now