इरफ़ान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी बात कही है। इरफ़ान पठान ने विश्व के टॉप ऑल राउंडर में हार्दिक पांड्या को दसवें स्थान से भी बाहर बताया है। इरफ़ान पठान ने बेन स्टोक्स और जेसन होल्डर को बेहतरीन ऑल राउंडर बताया। इरफ़ान पठान ने कहा कि बेन स्टोक्स इस समय विश्व के नम्बर एक ऑल राउंडर हैं। एक चैट में इरफ़ान पठान ने यह सब कहा।
इरफ़ान पठान ने कहा कि मन चाहता हूँ भारत के पास भी बेन स्टोक्स के जैसा ऑल राउंडर हो। विश्व क्रिकेट में बेन स्टोक्स अभी नम्बर एक ऑल राउंडर हैं। क्रिकेट डॉट कॉम से चर्चा करते हुए इरफ़ान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या टॉप दस में भी नहीं हैं। भारत से टेस्ट और वनडे में फ़िलहाल रविन्द्र जडेजा टॉप ऑल राउंडर हैं।
यह भी पढ़ें:सुरेश रैना ने बल्लेबाजी अभ्यास में जड़े कई शानदार शॉट
इरफ़ान पठान ने गिनाई टीम की खूबियाँ
भारतीय टीम के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों का जिक्र करते हुए इरफ़ान पठान ने कहा कि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा हैं और ऑल राउंडर के नजरिये से देखा जाए तो रविन्द्र जडेजा इसमें टॉप पर हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या में क्षमता है लेकिन दुर्भाग्य से आईसीसी ऑल राउंडर्स की रैंकिंग में उनका स्थान टॉप दस में भी नहीं हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को एक ऑल राउंडर के रूप में देखा जाता है, हालांकि पिछले कुछ समय से चोटिल होने के बाद वह टीम से बाहर रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी हार्दिक पांड्या बतौर ऑल राउंडर ही खेलते हैं। बेन स्टोक्स की बात करें तो उनके बारे में क्रिकेट जगत से कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में काफी अंतर है जो साफ़ दिखाई भी देता है। इरफ़ान पठान ने सभी चीजों का विश्लेषण करने के बाद ही अपनी राय दी है।
इरफ़ान पठान भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर ऐतिहासिक कार्य किया था। इसके अलावा उनको स्विंग के लिए भी जाना जाता था।