लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान

Nitesh
इरफान पठान
इरफान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान श्रीलंका में होने वाले लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे। इरफान पठान लंका प्रीमयर लीग में कैंडी टस्कर्स टीम का हिस्सा होंगे। वो इस लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे।

इरफान पठान ने लंका प्रीमियर लीग की तरफ से जारी बयान में विदेशी टी20 लीग में खेलने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा "लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टीम का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। हमारी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं उनके साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

कैंडी टीम की कोचिंग श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने कर रहे हैं। इस टीम में कई बड़े नाम हैं। कैंडी टीम में क्रिस गेल, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी इस टीम का हिस्सा हैं।

कैंडी टस्कर्स के ऑनर सोहेल खान के मुताबिक इरफान पठान के टीम में होने से ना केवल एक फायरपावर आएगा बल्कि टीम में युवा खिलाड़ियों को उनके अनुभव से काफी फायदा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इरफान पठान का अनुभव टीम के लिए काफी बेहतरीन रहेगा।

आपको बता दें कि लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 21 नवंबर से होगा। इससे पहले लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर तक होने वाला था, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से इस लीग को पोस्टपोन कर दिया गया था।

इरफान पठान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

इरफान पठान
इरफान पठान

आपको बता दें कि इरफान पठान भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वो आईपीएल में भी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वो लंका प्रीमियर लीग में आसानी से खेल सकते हैं।

लंका प्रीमियर लीग के लिए कैंडी टस्कर्स की टीम इस प्रकार है:

क्रिस गेल, इरफान पठान, कुसल परेरा, लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप, सीक्कूगे प्रसन्ना, असेला गुनारत्ने, नवीन उल हक, कमिंदू मेंडिस, दिलरुवान परेरा, प्रियमल परेरा, कविष्का अनुजा, लसिथ एम्बुलदेनिया, लाहिरू समरकून, निशान फर्नांडो, चमिका एदिरसिंघे और ईशान जयारत्ने।

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल के पहले हाफ में फ्लॉप रहीं लेकिन दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन किया

Quick Links

App download animated image Get the free App now