भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की पूर्व महिला तेज गेंदबाज ईसा गुहा (Isa Guha) ने आर अश्विन (R Ashwin) की जमकर तारीफ की, उन्होंने आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। आर अश्विन के धाकड़ प्रदर्शन को देखते हुए इस पूर्व महिला क्रिकेटर ने अपना नजरिया बताया है। ईसा गुहा बतौर क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर इस सीरीज में अश्विन को करीब से देख रही हैं।
ईसा गुहा ने कहा कि मुझे लगता है कि वह उत्कृष्ट हैं। उपमहाद्वीप से बाहर ऑस्ट्रेलिया में उनके औसत के बारे में बहुत सी बातें हुई है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलने का उनका यह चौथा मौका है। आप देख सकते हैं कि जब भी वह यहाँ आए हैं, कुछ सीखा है।
आर अश्विन ने किया स्मिथ को परेशान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में रविचंद्रन अश्विन जे स्टीव स्मिथ को परेशान किया हुआ है। अश्विन ने स्मिथ को एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में आउट किया था। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में भी अश्विन ने स्मिथ को आउट किया था।
ईसा गुहा ने कहा कि अश्विन को पता है कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए वह कौन सी फील्डिंग निर्धारित करना चाहते हैं और उन्हें इस बात की जानकारी भी है कि पिच कैसे बदल रही है। जब आप उन्हें एमसीजी टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजी करते हुए देखते हैं, तो उन्हें कुछ ज्यादा ही टर्न मिल रहा था। वह कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे। और फिर तीसरे दिन उन्हें कुछ ज्यादा ही ड्रिफ्ट मिल रहा था।
गौरतलब है कि आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में कसी हुई और लाजवाब गेंदबाजी की है। अश्विन ने अपनी फील्ड के हिसाब से ही गेंदबाजी करने का प्रयास किया है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला।