आईपीएल के आगामी सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनाया है। इसके साथ ही उन्हें ऑपरेशन एक्जेक्युटिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
सोढ़ी बतौर खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन 2018 और 19 में खेल भी चुके हैं। उन्हें पिछले दो सीजन में 9 विकेट मिले। न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए सोढ़ी ने 40 टी20 मैचों में हिस्सा लिया। राजस्थान रॉयल्स के हेड जुबिन बरुचा ने एक नई भूमिका के साथ टीम के साथ जुड़े सोढ़ी का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: मनजोत कालरा को रणजी ट्रॉफी से सस्पेंड किया गया
रॉयल्स के गेंदबाजी ऑल राउंडर श्रेयस गोपाल ने कहा कि सोढ़ी टीम के साथ जुड़े हैं और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूँ। मैं रणनीति के लिए नेट्स पर उनसे बातचीत करना पसंद करता हूँ। साईराज और उनका समन्वय मेरे लिए काफी शानदार होने वाला है। मैचों में तैयारी के लिए सोढ़ी ने मुझे काफी मदद की है और वे एक अच्छे मेंटर हैं। वे एक शानदार इन्सान हैं और उनके वापस टीम में आने से मैं खुश हूँ।
गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के पास मयंक मार्कंडेय के रूप में एक और लेग स्पिनर मौजूद है। श्रेयस गोपाल लेग स्पिन के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।