Fans comment on Isha Negi Instagram post: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया है। फैंस के साथ- साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ऋषभ पंत की तारीफ की। पंत ने दूसरे दिन सिर्फ 29 गेंदों पर ही अर्धशतक बना डाला। गौरतलब है कि पंत ने 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।
वहीं इसी कड़ी में ऋषभ पंत के साथ- साथ उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी चर्चा में आ गई हैं। ईशा नेगी ने शनिवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर फैंस ने ऋषभ पंत को लेकर कई कमेंट किए हैं। आपको दिखाते हैं वह कमेंट।
फैंस ने ऋषभ पंत का नाम लेकर ईशा नेगी के लिए मजे
ईशा नेगी ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है,जिसमें उन्होंने अलग- अलग पोज देते हुए अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ईशा नेगी की फिजिक उनके लुक्स कमाल के लग रहे हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरें पर ढेरों लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं ईशा नेगी की इस पोस्ट में अधिकतर कमेंट ऋषभ पंत से जुड़े देखने को मिले है, एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि पंत भाई के 50 होने की खुशी में (आगे हंसने वाली और फायर इमोजी शेयर की है) फैन का कहना है कि ऋषभ पंत के 50 होने की खुशी में ईशा नेगी ने यह तस्वीर शेयर की है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत का नाम ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है, दोनों को सार्वजनिक रूप से कई बार एक साथ देखा भी गया है। वहीं ऋषभ पंत जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं ईशा नेगी उनके लिए इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर करती हैं। ईशा नेगी का जन्म 20 फरवरी, 1997 को देहरादून में हुआ। ईशा के पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा और ऋषभ लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।