Ishan Kishan sign by SRH: IPL 2025 मेगा ऑक्शन के विकेटकीपर्स के सेट में सबसे बड़ी रकम हासिल करने के मामले फिल साल्ट सबसे आगे रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस पूर्व खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदने में सफलता हासिल की। वहीं, आरसीबी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए भी जमकर पैसे बरसाए।
बता दें कि विकेटकीपर्स के सेट में सबसे पहली बोली क्विंटन डी कॉक के लिए लगी। डी कॉक के लिए बोली की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद ने की। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया। लेकिन अंतिम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 3.60 करोड़ में खरीद लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने इस पूर्व खिलाड़ी के लिए RTM का प्रयोग नहीं किया।
वहीं, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को इस सेट में कोई भी खरीदार नहीं मिला पाया। वह अनसोल्ड रहे। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा रहे फिल साल्ट आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने साल्ट को 11.50 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने 2 करोड़ में साइन किया है।
इशान किशन बने सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा
इशान किशन पिछले कुछ सीजन से मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर दिखेंगे। हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 11.25 करोड़ में खरीदा है। पंजाब किंग्स ने इशान के लिया आखिरी बोली 11 करोड़ रूपये की लगाई थी।
जितेश शर्मा को आरसीबी ने खरीदा
जितेश शर्मा मेगा ऑक्शन में उम्मीद से कहीं बड़ी रकम हासिल करने में सफल हुए हैं। आरसीबी ने उनके लिए 11 करोड़ रूपये चुकाए हैं। वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के दल का हिस्सा रहे थे। पंजाब किंग्स उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल करके 7 करोड़ रूपये तक खर्च करने के लिए तैयार थी।