Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad outstanding batting: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड का चौथा मैच इंडिया बी और इंडिया सी के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन इंडिया सी के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला और टीम ने स्टंप्स तक 79 ओवर में 357/5 का स्कोर बना लिया था। इंडिया सी की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, बाबा इंद्रजीत और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी बल्ले से अहम योगदन दिया। इसी वजह से इंडिया सी बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई।
इंडिया सी के टॉप ऑर्डर ने किया दमदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी को शुरुआत में झटका लगा, क्योंकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 2 गेंद पर 4 रन बनाने के बाद टखना मुड़ जाने के कारण रिटायर्ड हो गए। हालांकि, यहां से साई सुदर्शन और रजत पाटीदार की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी, जिससे स्कोर 100 के करीब पहुंचा। हालांकि, फिर पाटीदार 40 और सुदर्शन 43 रन बनाकर चलते बने। दो सेट बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के कारण इंडिया सी मुश्किल में लग रही थी लेकिन ईशान किशन की धमाकेदार पारी से टीम ने जबरदस्त वापसी की। ईशान ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। किशन ने 126 गेंद पर 111 रन की पारी खेली। वहीं इंद्राजीत ने 78 रन का योगदान दिया और 311 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, अभिषेक पोरेल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 14 गेंद पर 12 रन बनाकर चलते बने।
Ruturaj Gaikwad ने दोबारा आकर खेली तूफानी पारी
पारी की शुरुआत में रिटायर्ड हर्ट होने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने स्टंप्स के पहले आकर बल्ले से कमाल किया और उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। रुतुराज ने सिर्फ 50 गेंद पर सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के कारण ही इंडिया सी की टीम स्टंप्स के समय तक 350 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। रुतुराज के साथ मानव सुथार 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंडिया बी की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।