'अकेले-अकेले...' - ईशान किशन की GF ने शेयर की तस्वीरें; फैंस ने पूछा खास सवाल 

Sneha
Ishan Kishan Girlfriend Aditi Hundia
अदिति हुंडिया को ईशान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माना जाता है (Photo Credit - Instagram/ishankishan23, aditihundia)

Ishan Kishan Girlfriend Aditi Hundia new pictures: ईशान किशन टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वह पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में वह बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे और अब दलीप ट्रॉफी में दिखेंगे, जो 5 सितंबर से खेली जानी है। इस बीच ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं। फैंस अदिति के इस पोस्ट पर ईशान से जुड़े हुए काफी सवाल भी पूछ रहे हैं।

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ये पोस्ट

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। खूबसूरती और फिटनेस के मामले में अदिति बॉलीवुड हीरोइनों से कहीं कम नहीं दिखती। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह दुबई में घूमती हुईं नजर आ रही हैं। हालांकि, वह अकेली ही नजर आईं। ऐसे में फैंस ने कमेंट की बारिश कर दी। एक फैन ने लिखा, 'अकेले-अकेले, ईशान किशन कहां है।' वहीं, एक अन्य फैन ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, 'वाह भौजी पानी में आग लगा दी हो।'

कौन हैं अदिति हुंडिया?

पेशे से मॉडल अदिति हुंडिया सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो एडवरटाइजमेंट और म्यूजिक वीडियो में काफी दिखती हैं। अदिति 2017 में मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं। इसमें अदिति ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इसके बाद, अगले साल यानी 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर अदिति के जल्द ही 3 लाख फॉलोअर्स हो जाएंगे।

कई मौकों पर ईशान और अदिति को साथ देखा गया है। ईशान के साथ अदिति की तस्वीरें कुछ साल पहले उनके जन्मदिन पर काफी वायरल हुईं थी। इसके अलावा वह कई बार आईपीएल मैचों के दौरान भी स्पॉट की गईं हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने जब ईशान को खरीदा था तो इससे खुश होकर अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बधाई पोस्ट भी डाली थी। इस पोस्ट में अदिति ने प्राउड एंड हैप्पी लिखा था। इसके बाद से ही इनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now