Ishan Kishan bowling: कई महीनों के ब्रेक के बाद, ईशान किशन ने पेशेवर क्रिकेट में वापसी की और वह तमिलनाडु में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। ईशान ने वापसी करते ही पहले मैच में बल्ले से अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन दूसरे मुकाबले में झारखंड को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ईशान बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में जरूर हाथ आजमाया और इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इससे टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को खुश करने से जोड़ रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में कई प्रमुख बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाई थी।
ईशान किशन ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ की गेंदबाजी
बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन की टीम झारखंड का दूसरे मुकाबले में हरियाणा से सामना हुआ। इस मुकाबले में कप्तान ईशान झारखंड की पहली पारी में 11 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, ईशान ने दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 5 रन खर्च किए। उनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर पाए, जिससे पता चलता है कि ईशान ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की।
आप भी देखें वीडियो:
मुकाबले की बात की जाए तो झारखंड ने पहली पारी में 178 का स्कोर बनाया, जवाब में हरियाणा ने सभी विकेट खोकर 293 का स्कोर बनाया। हरियाणा ने अपनी पहली पारी के आधार पर 115 रन की बढ़त हासिल की। झारखंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ईशान किशन का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला और उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए। जीत के लिए 25 रन के लक्ष्य को हरियाणा ने 3.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
दलीप ट्रॉफी में भी नजर आएंगे ईशान किशन
बता दें कि ईशान किशन का चयन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए भी हुआ है। उन्हें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी में जगह मिली है। हालांकि, इस टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में केएस भरत भी मौजूद हैं। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं। हालांकि, उनके प्रदर्शन पर सभी की नजर रहेगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट के माध्यम से उनके पास टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश करने का मौका होगा।