3 MI Released Players CSK Should Target in IPL Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा, जिसे लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी द्वारा कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया। दूसरी तरफ, पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
सीएसके 55 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में वह कई खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है। इस आर्टिकल में हम मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए गए उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें सीएसके मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।
3. ईशान किशन
ईशान किशन मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अब फ्रेंचाइजी ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है। मेगा ऑक्शन में कई बड़ी टीमें ईशान किशन पर बोली लगाती नजर आएंगी। वह काफी टैलेंटेड बल्लेबाज हैं, जो लय में होने के बाद किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं करते। ईशान को खरीदकर सीएसके उनको सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने ओपनिंग करने का अच्छा-खासा अनुभव है।
2. टिम डेविड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, जो फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त खिलाड़ी हैं। सीएसके को जरूर इस खिलाड़ी को टारगेट करना चाहिए। डेविड ने आईपीएल के अब तक चार सीजन खेले हैं और पिछले तीन सीजन से उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इस दौरान 38 मैचों में 695 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर रहा है।
1. गेराल्ड कोएत्जी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार काफी डिमांड में रहने वाले हैं। वह शानदार गेंदबाजी करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने का भी दमखम रखते हैं। गेराल्ड कोएत्जी SA20 लीग में सीएसके की फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं। मैनेजमेंट उनकी काबिलियत से अच्छे से वाकिफ है। फ्रेंचाइजी इस युवा गेंदबाज पर दांव लगाने से पीछे नहीं हटेगी।