IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिनकी SRH के अगले मैच की प्लेइंग 11 से हो सकती है छुट्टी, ईशान किशन होंगे ड्रॉप!

IPL 2025, Ishan Kishan, SRH vs GT, Sunrisers Hyderabad Playing 11, SRH vs PBKS
ईशान किशन और अभिषेक शर्मा (Pc: IPL)

SRH Playing 11 Probable Changes: रविवार को आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में GT को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए इस जीत में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद की ये टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। पैट कमिंस एंड कंपनी को अगर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है, तो अब उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है। ऐसे में SRH की अगले मैच की प्लेइंग 11 से अगर किसी बड़े खिलाड़ी का पत्ता कटता है, तो ये चौकाने वाली बात नहीं होगी। सनराइजर्स हैदराबाद अब अपना छठा मैच 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर पर खेलेगी। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनकी SRH की अगले मैच की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है।

3. सिमरजीत सिंह

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह पर SRH की मैनेजमेंट ने भरोसा जताने में कोई कमी नहीं छोड़ी है, लेकिन वो उसपर खरे नहीं उतरे हैं। अब तक खेले 4 मैचों में सिमरजीत सिर्फ 2 विकेट ले पाए हैं। GT के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने के लिए मिली, जिसमें उन्होंने 20 रन लुटा दिए, जिसके बाद कप्तान ने उनकी तरफ नहीं देखा। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में सिमरजीत सिंह की प्लेइंग 11 से छुट्टी करके राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है।

2. कमिंदु मेंडिस

श्रीलंकाई ऑलराउंडर कमिंदु मेंडिस अब तक मिले दोनों मौकों पर गेंद और बल्ले से निराश किया है। उन्होंने 28 रन बनाने के साथ सिर्फ एक विकेट लिया है। दोनों मैचों में कप्तान ने उनसे सिर्फ 1-1 ओवर करवाया है। इससे साफ पता चलता है कि कमिंस को उनके ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं है। आगामी मैच में मेंडिस को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके वियान मुल्डर को चुना जा सकता है।

1. ईशान किशन

धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन पहले मैच में शतक लगाकर सुर्खियों में आ गए थे, लेकिन इसके बाद वह लगातार फिसड्डी सबित हो रहे हैं। ईशान ने पिछले 4 मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं और ये भी एक बड़ी वजह रही है कि टीम को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में ईशान को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम सचिन बेबी को आजमा सकती है, जिनका हाल में परफॉरमेंस अच्छा रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications