Batters Hundred Debut New Team IPL: आईपीएल में अक्सर ही खिलाड़ियों की टीमें बदलती रहती हैं। अभी तक सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो शुरुआत से एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, उसके अलावा तमाम बड़े और छोटे खिलाड़ियों की टीमें सीजन दर सीजन या फिर कुछ सालों में बदलती रही। ऐसी ही कहानी ईशान किशन की है, जो कई सीजन तक मुंबई इंडियंस के साथ थे लेकिन उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी सनराइजर्स हैदराबाद में एंट्री हुई। हैदराबाद में आते ही ईशान ने अपना रौद्र रूप दिखाया और आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया।
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ही मैच शतक जड़ दिया और अब वह उन दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में किसी नई टीम के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।
4. ईशान किशन - सनराइजर्स हैदराबाद (आईपीएल 2025)
ईशान किशन को मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने टीम के लिए पहले ही मैच 45 गेंदों पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ दिया। किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनकी दमदार पारी ने हैदराबाद को जरूर राहत की सांस दी होगी, क्योंकि वह बल्लेबाजी यूनिट में बेहद अहम भूमिका निभाने के लिए अपनी दावेदारी पहले ही मैच में मजबूती से पेश करने में कामयाब रहे।
3. क्रिस गेल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आईपीएल 2011)
क्रिस गेल को साल 2011 में खेले गए आईपीएल से पहले कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन बाद में उन्हें आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया। गेल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और आरसीबी के लिए अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। इस कैरेबियाई दिग्गज ने 55 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी।
2. माइकल हसी - चेन्नई सुपर किंग्स (आईपीएल 2008)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी को 2008 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मौका दिया था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक ठोक दिया था। हसी ने 54 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत चेन्नई ने अच्छा स्कोर बनाया था और बाद में 33 रनों से जीत भी दर्ज की थी।
1. ब्रेंडन मैकुलम - कोलकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल 2008)
आईपीएल के उद्धघाटन सीजन का पहला मैच सभी को आज भी याद है, क्योंकि इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का तूफानी अंदाज देखने को मिला था और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 158 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस तरह मैकुलम किसी नई टीम के लिए आईपीएल में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।