Openers Who Could Shine in IPL 2025 : आईपीएल के दौरान हर साल सबसे ज्यादा निगाह युवा खिलाड़ियों के ऊपर होती है। अगर किसी टीम के युवा खिलाड़ी परफॉर्म करते हैं तो फिर उस टीम की सफलता के चांस काफी बढ़ जाते हैं। आईपीएल के अब तक के इतिहास में कई सारे बेहतरीन युवा बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं अगर कोई युवा बल्लेबाज टीम के लिए पारी का आगाज करता है तो फिर उससे उम्मीद और भी बढ़ जाती है।
आईपीएल 2025 में भी कुछ बेहतरीन युवा ओपनर नजर आने वाले हैं जो कमाल कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन युवा ओपनर्स के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2025 के दौरान काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं।
3.यशस्वी जायसवाल - राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के ऊपर हर किसी की निगाह रहने वाली है। आईपीएल में यशस्वी जायसवाल का स्ट्राइक रेट 150 का है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। इस बार भी आईपीएल में वो काफी ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगा सकते हैं। अगर यशस्वी जायसवाल का बल्ला चल गया तो फिर वो राजस्थान रॉयल्स टीम को काफी दूर तक लेकर जा सकते हैं।
2.ईशान किशन - सनराइजर्स हैदराबाद
ईशान किशन एक बार फिर आईपीएल में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कई विस्फोटक पारियां आईपीएल में खेली हैं। इस बार वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ईशान किशन आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनके पास एक्सपीरियंस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सीजन के आगाज से पहले अभ्यास मैच में ताबड़तोड पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। ऐसे में ईशान किशन काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
1.अभिषेक शर्मा - सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के पिछले सीजन में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 155 का है। इससे पता चलता है कि वो कितने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2025 में भी अभिषेक शर्मा काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वो काफी शानदार लय में लग रहे हैं और इस बार भी विरोधी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।