ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर बेहद डर गए थे इशान किशन, किया बड़ा खुलासा 

इशान किशन और ऋषभ पंत लम्बे समय से एक-दूसरे को जानते हैं
इशान किशन और ऋषभ पंत लम्बे समय से एक-दूसरे को जानते हैं

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट को कुछ दिन बीत चुके हैं लेकिन इसको लेकर अभी भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस लिस्ट में उनके अंडर-19 वर्ल्ड कप कप्तान इशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने पंत के एक्सीडेंट की खबर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया का खुलासा किया है। किशन ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि यह एक सामान्य दुर्घटना है और लोग इसे बड़ी बात बना रहे हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला, तो वो सच में डर गए थे। किशन ने पंत के जल्द ही रिकवर होने की कामना करते हुए कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जब उन्हें दुर्घटना के बारे में पता चला तो उनके दिल की धड़कन काफी तेज हो गई थी।

Ad

किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की शुरआत से पहले ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा,

जब मैंने पहली बार खबर सुनी, तो लगा कि यह एक सामान्य दुर्घटना है और लोग इसे एक बड़ी बात बना रहे हैं, लेकिन जब मुझे पता चला, तो मैं वास्तव में डर गया था। पता नहीं रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मेरे दिल की धड़कन कितनी तेज थी। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उसे शुभकामनाएं देते हैं।

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऋषभ पंत को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि

ऋषभ, उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। पिछले एक साल में, मुझे आपके द्वारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई कुछ बेहतरीन पारियों को खेलते हुए देखने का सौभाग्य मिला है। जब भी हम कठिन परिस्थितियों में रहे हैं, मुझे पता था कि आपके पास खुद को बहुत कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने की क्षमता हैं। यह ऐसी ही एक चुनौती है और मुझे पता है कि आप वापसी करेंगे जैसे आपने पिछले साल कई बार किया है। आपके जल्द वापस आने का इंतजार कर रहा हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications