BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर इशान किशन का खास संदेश, टी20 वर्ल्ड कप के लिए लिखी बड़ी बात

इशान किशन ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं (Photo Courtesy: ICC and Ishan Kishan Instagram)
इशान किशन ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं (Photo Courtesy: ICC and Ishan Kishan Instagram)

Ishan Kishan wishes good luck to Indian Team: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम आज अपने टी20 वर्ल्ड कप के सफर का आगाज करने उतरने वाली है। भारत आज वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा। मुकाबले से पहले भारतीय टीम को पूरा देश अपना समर्थन दे रहा है। फैंस लगातार अपनी शुभकामनाएं टीम को भेज रहे हैं। वहीं, इन शुभकामनाओं के बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे इशान किशन ने भारतीय टीम के लिए खास संदेश भेजा है।

भारतीय टीम को दी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इशान किशन ने

दी शुभकामनाएं

इशान किशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर पर भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इशान ने भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘ये वर्ल्ड कप का समय है और हम सभी को अपनी टीम को सपोर्ट करना चाहिए। सपोर्ट स्टॉफ और टीम को शुभकामनाएं।’

(Photo Courtesy: Ishan Kishan Instagram)
(Photo Courtesy: Ishan Kishan Instagram)

इशान किशन का चयन भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं किया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर अपना भरोसा जताया है। हालांकि टीम में चयन नहीं होने के बाद भी इशान टीम को पूरी तरह सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

इशान किशन के पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। पूरा देश अब यही उम्मीद कर रहा है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी सूखे को खत्म करेगी और दूसरी बार खिताब अपने नाम करेगी।

आपको बता दें कि इशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद से इशान को भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। वहीं, फरवरी में उन्हें बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया था। इशान के साथ श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया गया था। इशान आखिरी बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now