Ishant Sharma-Pratima Singh Love Story: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जितना अपने खेल को लेकर खबरों में रहते हैं उतना ही वो अपने निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की लव स्टारी के बारे में जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस खबर में हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो बास्केटबॉल प्लेयर पर अपना दिल हार बैठा था। इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी है।
बास्केटबॉल प्लेयर हैं इस क्रिकेटर की पत्नी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है। उन्होंने 2007 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में पहला टेस्ट मैच खेला था। वहीं, इशांत शर्मा ने 10 दिसंबर 2016 को भारतीय महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी की। बता दें, शादी से पहले लगभग 5 साल तक इन-दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।
ऐसे हुई थी इशांत और प्रतिमा की पहली मुलाकात
इशांत शर्मा और प्रतिमा, दोनों की पहली मुलाकात एक टूर्नामेंट में हुई थी। इस टूर्नामेंट में इशांत बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इस मैच में प्रतिमा चोट की वजह से नहीं खेल रही थीं। उनको स्कोरर का जिम्मा मिला था। प्रतिमा को देखते ही इशांत मानों अलग दुनिया में खो गए। इशांत ने प्रतिमा को जब स्कोरर की भूमिका में देखा तो उन्हें नहीं मालूम था कि वह एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। इसके बाद दोनों की पहचान हुई और मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा।
उत्तर प्रदेश के बनारस में जन्मीं प्रतिमा ने बास्केटबॉल में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। प्रतिमा ने 2003 में 13 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था। प्रतिमा (Pratima) भी इशांत की तरह काफी लंबी हैं। उनकी हाइट 5 फीट आठ इंच है। उन्होंने फिजिकल एजूकेशन में मास्टर की डिग्री ली हुई है। इसके अलावा बास्केटबॉल कोचिंग का भी डिप्लोमा किया हुआ है। वहीं, इशांत ने अब तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 311 विकेट लिए है। दूसरी ओर 80 वनडे में 115 विकेट और 14 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं।