रविचंद्रन अश्विन ने 2018 एडिलेड टेस्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया

रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 6 विकेट लिए थे
रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 6 विकेट लिए थे

भारतीय टीम के ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि 2018 में हुए एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने ग्रेड 3 एबडोमेन मसल टियर के बावजूद गेंदबाजी की थी। रविचंद्रन अश्विन ने उस पारी में मैराथन लगभग 53 ओवरों का मैच विनिंग स्पेल डाला था।

रविचंद्रन ने अश्विन ने अपने करियर को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ लाइव चैट में खास बातचीत की और यह भी बताया कि कैसे विदेश में उनके प्रदर्शन को लेकर होने वाली आलोचना को कैसे लेते हैं। 2018 एडिलेड टेस्ट को लेकर रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा,

"ऑस्ट्रेलिया में किए गया प्रदर्शन मुझे हमेशा खुशी देता है। मुझे नहीं लगता उस प्रदर्शन के लिए मुझे ज्यादा क्रेडिट दिया जाता है। मैं सिर्फ क्रेडिट के लिए कह रहा हूं, लेकिन मेरे लिए वो बहुत ज्यादा यादगार मैच था। उस पारी से पहले मैं एबडोमेन मसल में चोट लग गई थी। पहले ओवर के साथ ही मेरे ग्रेड टियर था और मैंने खेलना जारी रखा। मैंने टैबलेट्स ली और खेलना जारी रखा। एक समय के बाद मुझे दर्द ही महसूस होना बंद हो गया।"

आपको बता दें भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और बाद में जाकर भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी किया था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारत पहली टीम है। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 34 ओवरों में 57 रन देकर 3 विकेट लिए, तो दूसरी पारी में 52.5 ओवरों में 92 रन देकर 3 विकेट लिए। कुल मिलाकर रविचंद्रन अश्विन ने 86.5 ओवरों में 149 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वो अपनी आलोचना को किस तरह लेते हैं

आपको बता दें कि एशिया में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन एशिया के बाहर उनके प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हुई है। अपनी आलोचना को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कहा,

"मैं आलोचना को कैसे लेता हूं, मैंने हमेशा इसके ऊपर ध्यान दिया है और कोशिश की है कि इससे मैं क्या सीख रहा हूं। हालांकि मैंने बाद में गौर किया कि वो ज्यादातर आलोचना करना उनका काम है। लोग ऑनएयर होते हैं और लिख रहे हैं, वो उनका काम है। एक समय के बाद मैं इसके ऊपर ज्यादा ध्यान देना छोड़ दिया। वो अपना काम कर रहे हैं और मैं अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं।"

यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता